इस घिनौनी हरकल का मनचलों ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो देखकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मनचलों पर कार्रवाई शुरू की. खास बात ये है कि पुलिस ने पीड़ित के शिकायत करने का भी इंतजार नहीं किया और वीडियो का संज्ञान लेते हुए खुद पुलिस ने ही वादी बनकर मामला दर्ज कर लिया.
वीडियो के आधार पर मनचलों की पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मामले में एसपी रामपुर विपिन टांडा ने बताया कि छेड़छाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस मामले में वादी पुलिस ही है.
उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं बाकी की तलाश जारी है.
Via FirstPost
0 comments:
Post a Comment