Egypt

इजिप्ट में 35 ईसाइयों का बेरहमी से कत्ल

आतंक किसी का भी सगा नहीं होता ये बात साबित होती जा रही है . अब हर वो देश पीड़ित हैं उसी आतंक से जो कभी भारत के दर्द को महसूस भी नहीं करते थे और इसी क्रम में अब नंबर आया है इस्लामिक देश इजिप्ट का . दूसरे देशों में छोटी छोटी बातों को भी असहिष्णुता का नाम दे कर उलटे सीधे आरोप लगा कर अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय आदि की संज्ञा देने वालों के लिए इस्लामिक देश इजिप्ट की अल्पसंख्यकों के इस नरसंहार की घटना बोलने के लिए पर्याप्त है ...
इजिप्ट की राजधानी से लगभा २२० किलोमीटर दूर दक्षिण में मिन्या प्रोविंस में 3 वाहनों में अपना चेहरा ढक कर आये आतंकियों ने ईसाइयों से भरी एक बस का पीछा किया और उसे अंत में घेर लिया . घेर लेने के बाद बस पर चारों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गयी और उसकी चपेट में आ कर 26 ईसाई मौके पर ही मारे गए और लगभग 25 बेहद बुरी तरफ से घायल हो गए . हमला कर के सारे आतंकी भाग निकले .
ज्ञात हो कि इजिप्ट की कुल जनसंख्या में ईसाइयों का प्रतिशत मात्र 10 है और उन पर आये दिन हमले होते जा रहे हैं . कुछ दिन पहले ISIS
ने एक वीडियों जारी करते हुए मुसलामानों से ईसाइयों और उनके इबादतगाहों से दूर रहने का आदेश दिया था ..तब ही माना जा रहा था कि ISIS कोई बड़ा हमला करने की फिराक में है और आखिर में उसने अपने आतंकी कार्य को अंजाम दे ही दिया .. सुरक्षा बल मौके पर पहुंच चुके हैं और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गयी है . राष्ट्रपति अब्देल फ़तेह अल सीसी ने इस हमले के बाद उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई है .
Via Sudarshan News

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.