Narendra Modi

मोदी की दावत में शामिल होंगे सोनिया का न्योता ठुकराने वाले नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री भारत यात्रा पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में आज दोपहर के लंच का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें बिहार के सीएम नीतिश कुमार भी शामिल होगें।
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक लंच आयोजित किया था, ये लंच विपक्षी दलों के लिए आयोजित किया गया था और इसके लिए बिहार सीएम नीतीश कुमार को भी न्योता गया, लेकिन नीतीश इस लंच में नहीं पहुंचे। सोनिया गांधी के बुलावे पर ना जाने का फेसला करना और जदयू की ओर से यह बयान देना कि राज्य के आवश्यक कार्यों में व्यस्तता की वजह से विपक्षी दलों की बैठक में नीतीश नही जा सके। वहीं, दूसरे दिन पीएम मोदी के साथ बैठक और उनके साथ लंच करने की हामी भरना, इस मुद्दे को लेकर बिहार की राजनीति इन दिनों फिर से राजनीतिक पारा फिर से चड़ा हुआ हैं। इसी मुद्दे को लेकर बिहार में सियासी चर्चा फिर से शुरू हो गयी है। आज पीएम मोदी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश का कहना है कि उन्होनें यह निमंत्रण बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार किया।
Via Sudarshan News

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.