केरल के कन्नूर में गाय के बछड़े की हत्या कर मांस वितरण करने वाले आरोपियों को लेकर कांग्रेस बुरी तरह फंसती नजर आ रही है। कांग्रेस ने आरोपियों के कांग्रेस से जुड़े होने की बात को खारिज कर दिया था, पर नई जानकारियों के मुताबिक मामले का मुख्य आरोपी न सिर्फ कांग्रेस का कार्यकर्ता है, बल्कि वो कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। यही नहीं, सहआरोपियों के भी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से करीबी की बात सामने आ रही है। इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि आरोपी न सिर्फ कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है, बल्कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव तक लड़ चुका है। बग्गा ने आरोपी के राहुल गांधी के साथ कछ फोटो भी जारी किए हैं। इसे अलावा बग्गा ने चुनाव आयोग की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के बाद कहा कि गोहत्या करने वाला कांग्रेसी कार्यकर्ता रिजील मुकुत्टी केरल विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। मुकुट्टी साल 2011 के केरल विधानसभा चुनाव में थालेसरी सीट से चुनाव लड़ चुका है। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने केरल कांग्रेस की बीफ पार्टी की तस्वीरें ट्वीट की हैं। इसमें आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर दिख रहे हैं। यही नहीं, तजिंदर पाल ने कहा कि मुख्य आरोपी के राहुल गांधी से नजदीकी संबंख भी हैं।
Via AmarUjala
Via AmarUjala
Another Video from Kerala :
Sidhikh Panthavoor,Secretary, Youth Congress Distribiting Cow meat after Killing Gau Mata pic.twitter.com/stIi3CJ625
0 comments:
Post a Comment