Muzaffarnagar

एटीएस ने 4 संदिग्ध युवकों को उठाया,1 पर बांग्लादेशी होने का शक


उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से एटीएस ने बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार किया। आतंकी का नाम अब्दुल्लाह है।
आतंकी फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाकर भारत में लंबे समय से रह रहा था। इससे पहले अबेहटा शेख, थाना देवबंद और जनपद सहारनपुर में 2011 से रह रहा था। यहीं से इसने फर्जी आई डी के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवाया।
तीन देवबंद के और एक मुजफ्फरनगर के चरथावल का रहने वाला है
एटीएस की टीम ने आतंकी इनपुट के आधार पर चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। टीम ने तीन युवकों को देवबंद से और एक युवक को चरथावल से उठाया है। दरअसल, एटीएस को कई दिन पहले सहारनपुर से आतंकी इनपुट मिला था। टीम को देवबंद में सात कश्मीरी संदिग्ध युवकों के होने की सूचना थी। इनपुट के बाद से ही टीम ने सहारनपुर ने डेरा दाल दिया था। एक टीम सात दिन पहले देवबंद से कुछ सूचना लेकर गई थी। जिसके बाद एटीएस ने भी सहारनपुर में डेरा डाल दिया था।
चार दिन से टीम सहारनपुर के देवबंद  में ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए लगी हुई थी। शनिवार रात को टीम ने देवबंद में एक घर में छापा मारकर तीन संदिग्ध युवको को हिरासत में लिया है। यही नही टीम ने पास के ही चरथावल थाना क्षेत्र में भी करवाई करते हुए एक युवक को  हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की माने तो पकड़े गए युवक कश्मीरी बताये जा रहे है। जो आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी को हिरासत में लेकर टीम लखनऊ चली गयी है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया की एटीएस ऑपरेशन को अंजाम दिया है और चार युवकों को हिरासत में लिया है। लेकिन इस बारे में सभी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है।
ऐसे हत्थे चढ़ा अब्दुल्ल्हा
मुजफ्फरनगर के जनपद से इसकी गिरफ्तारी हुई है। अब्दुल्लाह आतंकियों को आश्रय देना और आईडी बनाने में मदद करने का काम करता था। एटीएस ने अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ डीआईजी सहारनपुर के निर्देशन में 3 जिलों में गिरफ्तारी जारी है।
अलर्ट में यूपी: सहारनपुर में 5-7 संदिग्ध आतंकी घुसे, ATS की तलाश शुरू
यूपी एटीएस द्वारा एडिशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज अब्दुल्लाह नाम के व्यक्ति को आतंकी गतिविधियों से जुड़े रहने के आधार पर कुटेसरा, जनपद मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल्लाह ने बताया कि वो देवबंद में रहकर फैजान निवासी बांग्लादेश हाल निवासी देववंद से आतंकियों, विशेष रूप से बांग्लादेशी को फर्जी आईडी तैयार करा भारत में सुरक्षित रूप से रहने में सहायता कर रहा था। फैजान की तलाश जारी है। वो बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप अन्सारुल्ला बांग्ला टीम से जुड़ा है।

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.