न्यूज़ टुडे के पड़ताल में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिससे साफ जाहिर है कि सारा बवाल राजनीतिक साजिश का एक हिस्सा भी हो सकता है । दरसल पहले दिन से ही BHU का एक तथाकथित पेज इस आंदोलन को कवर कर रहा था। और पल पल की अपडेट दे रहा था।
आपको बता दें कि सबसे पहले इसी पेज ने सबसे ये फ़र्ज़ी फोटो डाली, जिसे बाद में संजय सिंह, प्रशांत भूषण, मृणाल पांडे जैसे बड़े बड़े नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारो ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर दिया, और कई महान लोगो ने इसे शेयर और रिट्वीट भी किया।
बाद में जब पता चला कि ये फ़र्ज़ी फोटो है जो कि बनारस की नही लखीमपुर खीरी की है, तो इसे हटा लिया गया पर तबतक ये लोग माहौल खराब करने का अपना काम कर चुके थे। सवाल ये है कि इनलोगों ने ऐसा किस मकसद से किया, क्या स्वार्थ था इनका ? और इनलोगों के साथ क्या किया जाए ? उम्मीद है जांच में सबकुछ सामने आएगा और शिक्षा की राजधानी BHU में हुए बवाल के पीछे कौन कौन शामिल है वो भी दुनिया के सामने बेनकाब होंगे ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment