Indian Army

बांदीपोरा एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी का भांजा भी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने कई घंटे चले एनकाउंटर में लश्कर के छह आतंकियों को ढेर कर दिया।

इसमें 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी का भांजा भी शामिल है। वहीं, एनकाउंटर में एक आईएएफ गार्ड शहीद और दो जवान घायल हुए हैं। इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना के जवानों को इलाके के चंदरगीर गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च आॅपरेशन शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सर्च आॅपरेशन शुरू होने के बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसके बाद सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि हाजिन में जारी मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया और एक सैनिक घायल हो गया।


About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.