Bihar

बिहार : जूनियर इंजीनियर के चार ठिकानों पर छापेमारी , अकूत संपत्ति का पता चला

बिहार: इंजीनियर की अकूत संपत्ति का पता चला
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को नवादा जिला परिषद कार्यालय के जूनियर इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार के चार ठिकानों पर छापेमारी की। पटना के बहादुरपुर कॉलोनी, नवादा के वीआईपी कॉलोनी, नवादा जिला परिषद कार्यालय व पैतृक आवास नवादा काशीचक के बाली गांव में एक साथ छापेमारी की गई। इंजीनियर खिलाफ निगरानी थाने में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
कनीय अभियंता पर आरोप है कि पद का दुरुपयोग कर उन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। छापेमारी में 76 प्लॉट के कागजात, 30 बैंक अकाउंट्स व एक लॉकर मिला है। इसके अलावा पैतृक आवास से 90 हजार रुपए नकद मिले हैं। जमीन के 76 प्लॉट की कुल कीमत एक करोड़, 97 लाख, 72 हजार, 600 रुपए है। शैलेन्द्र कुमार ने वर्ष 1982 में नौकरी ज्वाइन की और तब से लेकर आज तक नवादा में ही पोस्टेड रहे। अभियंता के पास कुल दो करोड़, 10 लाख, 32 हजार, 600 रुपए की संपत्ति है और इनकी कुल बचत 47 लाख, 87 हजार है। इस तरह कनीय अभियंता ने कुल एक करोड़, 62 लाख, 45 हजार, 600 रुपए आय से अधिक संपत्ति बनाई है।
अभियंता ने अधिकतर प्लॉट पत्नी मीना सिन्हा के नाम खरीदे हैं। नवादा के बाली गांव में इंजीनियर के 48 प्लाट (524 डिसिमल जमीन) हैं। नवादा वीआईपी कॉलोनी में 4 कट्ठा में निर्मित तीन मंजिला विशाल मकान है, जिसकी कुल कीमत 30 लाख रुपए है। पटना अल्कापुरी संदलपुर में एक विशाल मकान है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है। जिस समय मकान बना था उस समय का मूल्य आंका गया है। वहीं वारसलीगंज में 10 डिसमिल व 22 डिसमिल के दो प्लॉट हैं। नवादा काशीचक में 8 प्लॉट (211 डिसिमल), नवादा गोनवा में 8 प्लॉट (63 डिसिमल), शाहपुर नवादा में 4 डिसिमल, नवादा भुदौल में 7.5, नवादा बाइपास रोड में 8.5, नादरीगंज में 14.5 डिसमिल जमीन है। पत्नी के नाम पर बैंक में 10 लाख रुपए जमा हैं और एलआईसी में 2 लाख, 60 हजार का निवेश है।  

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.