बिहार कांग्रेस में मची कलह और घमासान गहराता जा रहा है. मंगलवार को कांग्रेस अलाकमान ने अशोक चौधरी को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटि के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है.कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने अशोक चौधरी को बीपीसीसी के अध्यक्ष पद के तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने की जानकारी दी. अशोक चौधरी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह कार्रवाई की है.
#FLASH: Congress President Sonia Gandhi relieves Ashok Choudhary from post of Bihar Pradesh Congress Committee chief with immediate effect pic.twitter.com/rtpUfB1ARs
— ANI (@ANI) September 26, 2017
अशोक चौधरी ने बिहार संकट के संदर्भ में पिछले दिनों यह बयान देकर सबको चौंका दिया था कि, कुछ केंद्रीय नेता बिहार में पार्टी की संकट के लिए जिम्मेदार हैं. वो मेरे खिलाफ नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं.'
माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान इन्हीं सब वजहों से अशोक चौधरी से नाराज था. जिसे लेकर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की यह कार्रवाई की गई है.
बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ लेने के बाद कांग्रेस विधायकों में काफी असंतोष था. कांग्रेस के कई विधायक लालू यादव के साथ जाने में असहज महसूस कर रहे थे. कई बार ऐसी खबरें आईं कि कांग्रेस के कई विधायक पार्टी से बगावत कर नीतीश कुमार का साथ देने का मन बना रहे हैं.
बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 27 विधायक हैं.
0 comments:
Post a Comment