कांग्रेस शासित हिमाचल में चिल्ली आश्रम में हुए 6 बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले ने एक नया मोड़ ले लिया। जब पुलिस ने इस मामले की तह तक जाकर छानबीन की तो असली रहस्य सामने आया जिसके बारे में सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। बता दें कि पुलिस ने दुष्कर्म मामले में 4 लोगो को हिरासत में लिया. जिनको अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ठाकुर ने पुष्टि की है कि आश्रम चिल्ली के इस मामले को अब भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया है।अब इस मामले में जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी है उसने इस मामले का रुख ही बदल कर रख दिया। बताया जा रहा है कि 6 बच्चियां जिनके साथ दुष्कर्म किया गया उनकी मेडिकल रिपोर्ट उनके साथ दुष्कर्म होने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है।
ए.एस.पी. चम्बा ने मेडिकल रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कहा कि इस मामले की जांच गहराई से की जाएगी जिससे इस आश्रम के मामले का सच सबके सामने आ सके। बता दें कि मैडीकल करने के दौरान चिकित्सक से भी बच्चियों ने अपने साथ आश्रम के कुछ कर्मचारियों द्वारा दुष्कर्म करने की बात दोहराई लेकिन रिपोर्ट ने तो कुछ और ही बयां किया जिससे यही लगता है कि मामला कुछ और जिसमे आश्रम पर आरोप लगाया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment