संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान ने झूठ का सहारा लेते हुए भारत पर आरोप लगाने की कोशिश की। लेकिन, पाकिस्तान का यह झूठ बेनकाब हो गया। दरअसल, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आईना दिखाने के बाद राइट टु रिप्लाई के तहत पाकिस्तान की यूएन में स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भारत पर हमला बोला। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा कथित तौर पर वहां के नागरिकों पर ज्यादती का दावा करते हुए एक तस्वीर दिखाई। मलीहा लोधी द्वारा दिखाई गई इस तस्वीर का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।
मलीहा लोधी ने यूएन में एक लड़की बुरी तरह बिगड़े चेहरे वाली तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह भारत के लोकतंत्र की असली तस्वीर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षाबलों की ज्यादती की वजह से लड़की की यह हालत हुई। हालांकि, यह तस्वीर हीदी लिवाइन नाम की फोटोजर्नलिस्ट की है। उनकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोटो गाजा शहर के शिफा अस्पताल में 22 जुलाई 2014 को ली गई थी। फोटो में दी गई जानकारी के मुताबिक, इजरायल की ओर से दो हवाई हमले करने के बाद एक परिवार के कई लोग मारे गए। पीड़ित लड़की इस हमले में बच गई थी। बम के अंदर धारदार चीजों से उसके चेहरे की यह हालत हो गई थी। गौरतलब है कि भारत पर हमला बोलते हुए मलीहा लोधी ने उसे मदर ऑफ टेररिजम इन साउथ एशिया बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलभूषण जाधव जैसे 'जासूस' के जरिए भारत उनके मुल्क में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। बता दें कि नेवी से रिटायर्ड अधिकारी जाधव ईरान में बिजनस करते थे, जिन्हें पाकिस्तान अगवा करके अपने मुल्क ले गया था। बाद में उन पर केस चलाकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी करार दे दिया। फिलहाल यह मामला इंटरनेशनल कोर्ट में है।
0 comments:
Post a Comment