Technology

आज से शुरू हो रही JIO Phone की डिलीवरी, जानें किन इलाकों में मिलेगा सबसे पहले

कल से शुरू हो रही है डिलीवरी
रिलायंस जियो के नए 4जी फीचर फोन, जियोफोन की डिलीवरी रविवार 24 सिंतबर से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने लीक से हटकर जियोफोन को पहले छोटो शहरों और कस्बों के बाजारों में उतारने का प्लान बनाया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियोफोन को देश में डिजिटल गैप भरने वाला मोबाइल फोन बताया था। इसी वजह से कंपनी पहले ग्रामीण और सबअर्बन इलाकों पर फोकस कर रही है।
क्या है खास
जियोफोन वैसे तो एक 4जी फीचर फोन है पर बेसिक स्मार्टफोन के सारे काम इस पर आसानी से किए जा सकते हैं। वॉयस कॉल, एसएमएस, रोमिंग और एसटीडी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए ग्राहकों को कोई पैसा नही देना होगा। इस कैटेगरी के मोबाइलस के मुकाबले जियोफोन दिखने में शानदार है। इसकी 2.4 इंच की स्क्रीन काफी ब्राइट है, जो वीडियो कंटेंट देखने के लिए अच्छी है।
कैमरे के बारे में जाने
जियोफोन में दो कैमरे दिए गए है। बैक कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है जो इस कैटेगरी के फोन की तुलना में बेहतर रिजल्ट देता है। फ्रंट यानि सेल्फी कैमरा VGA है। यह फोन वीडियो कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। इस लिहाज से फ्रंट कैमरा ठीक ठाक है। अपने आस पास की चीजों को दिखाने के लिए वीडियो कॉलिंग में बैक कैमरे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जियोफोन 2000 MAH बैटरी के आता है जो 15 दिन का स्टैंडबाय टाइम देता है। 512 एमबी का रैम बेसिक कामों के लिए पर्याप्त है। जियोफोन में 4जीबी इंटरनल स्टोरज् है जिसे मैमोरी कार्ड लगा कर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा
मोबाइल को साइबर हमलों से बचाने के लिए जियोफोन में सुरक्षा के खासे इंतजाम हैं। जियोफोन नए  KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। अगर कोई नए सुरक्षा अपडेट आते हैं तो चिंता की कोई बात नही। जब भी फोन को बंद कर दोबारा ऑन किया जाएगा जियोफोन ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा। जियोफोन में वॉयस कमांड जैसा फीचर भी दिया गया है जो अब तक सिर्फ मंहगे स्मार्टफोनस में ही उपलब्ध था। अग्रेजी, हिंदी सहित जियोफोन 22 भारतीय भाषाओं में काम करता है। एप- जियो के सभी एप्लीकेशन जियोफोन पर उपलब्ध है। जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो- म्यूजिक, जियो-पे इसमें खास हैं। जियो टीवी पर लगभग सभी प्रमुख टीवी चैनल्स को देखा जा सकता है। ग्राहक 6 हजार से अधिक फिल्में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। FM रेडियो पर आवाज साफ और बुलंद है। यू-ट्यूब और फेसबुक सरीखे सोशल मीडिया ऐप भी इस पर आसानी से चलते हैं।

About Unknown

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.